OFSS Bihar Slide Up Option 2022 Full Details

Intermediate स्लाईड अप (Slide up) प्रक्रिया: OFSS Portal द्वारा जारी किया गया Slide Up Option एक ऐसा प्रक्रिया है जिसमे आवेदक/ आवेदिका को दोबारा स्कूल या कॉलेज सेलेक्ट करने का मोका दिया जाता है मन लीजिये अगर किसी आवेदक/ आवेदिका नाम उसके चुने हुए स्कूल में नही आकर किसी दुसरे स्कुल में चला जाता है तब वह आवेदक/ आवेदिका उसी स्कूल में नामांकन लेंगे तथा नामांकन लेने के बाद भी विद्यार्थी Slide Up Option का उपयोग कर अपने चॉइस के अनुसार किसी दुसरे स्कुल में नामांकन करा सकते है

Bihar School Examination Board
Online Facilitation System for Students (OFSS)
www.Sarkari Notice.Info

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • 1st cutoff : 11/08/2022 (आ गया है)
  • 2nd cutoff : N/A
  • 3rd cutoff : N/A

Slide Up Option का उप्योग: Use of SlideUp Option

 Slide Up विकल्प चुनने के लिये विद्यार्थी को यह आवश्यक है की उस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन लेना होगा जिस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन के लिये उसका नाम मेरिट लिस्ट में आया है। ताकि उसके मामले को चयन प्रक्रिया (Cutoff) के दौरान स्लाइड-अप (Bihar Board Inter Slide up Process 2022) का उपयोग किया जा सके और उस विद्यार्थी  पर विचार किया जा सके अगर कोई students OFSS Portal के द्वारा चुने हुए विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन नही लेता है और Slide Up विकल्प फ्रॉम को भर रहा है तो उस का आवेदन पूरी तरह से रद्द कर दिया जायेगा विद्यार्थी को OFSS Portal के द्वारा चुने हुए विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन लेना आवश्यक है

 

important Of Slide Up Option 

 Slide Up Option का उप्योग वाही विद्यार्थी कर सकता है जिसका नाम पहले विद्यालय/ महाविद्यालय को छोड़ कर 2 नंबर, 3 नंबर, 4 नंबर इत्यादि किसी भी कॉलेज में पड़ा है तो वह Slide Up का उपयोग कर सकता हैं अगर आप Slide Up विकल्प का उपयोग करते है तो आपको सेकंड मेरिट लिस्ट, थर्ड मेरिट लिस्ट में विद्यालय/ महाविद्यालय मिलने की संभावना होती है

 

How to Apply Bihar Board Inter SlideUp From

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ofssbihar.in/ पर जाना होगा 
  • उसके बाद  ऊपर स्टूडेंट लॉगइन पर क्लिक करना होगा और नया विंडो ओपन होगा 
  • फिर इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु login पर क्लिक करना होगा  लॉगिन पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो open होगा 
  • जिसमें आपको मोबाइल नंबर लॉगिन पासवर्ड तथा कैप्चा फील करने को कहा जाएगा सारे डिटेल्स फील करने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा
  • लॉग इन करने के बाद आपका पूरा डाटा खुल के आ जाएगा बाये साइड में Slide Up का ऑप्शन होगा
  • Slide Up पर click करे क्लिक करने पड़ आपको टर्म एंड कंडीशन को धयान से पढना होगा और i agree पर Click करना होगा
  • उसके बाद आप से आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा OTP डालने के बाद आपका Slide Up Procces चालू हो जायेगा
  • अब आपको 2nd cutoff या 3rd cutoff का इंतिजार करना होगा

 

स्लाइड ओपसन

FAQ For Bihar Board Inter Slide up Process 2022

  • स्लाईड अप (Slide up) प्रक्रिया क्या है?

⇒ OFSS Portal द्वारा जारी किया गया Slide Up Option एक ऐसा प्रक्रिया है जिसमे आवेदक/ आवेदिका को दोबारा स्कूल या कॉलेज सेलेक्ट करने का मोका दिया जाता है

  • Slide Up Option का उप्योग कोन कर सकता है?

⇒ Slide Up Option का उप्योग वाही विद्यार्थी कर सकता है जिसका नाम पहले विद्यालय/ महाविद्यालय को छोड़ कर 2 नंबर, 3 नंबर, 4 नंबर इत्यादि किसी भी कॉलेज में पड़ा है

  • Slide Up Option का उपयोग कब तक किया जा सकता है?

⇒ Slide Up Option का उपयोग आवेदक/आवेदिका दिनांक 11.08.2022 से 18.08.2022 तक www.ofssbihar.in वेबपेज पर जाकर कर सकते है

Leave a Comment