JEECUP Counselling, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां पर देखें जरूरी कागजात

JEECUP Counselling Registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज दिनाक 7 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रही है. आप सभी छात्र jeecup.admissions.nic.in पर जाकर काउंसलिंग करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा उतर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश और सीट आवंटन को वयास्थित करने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. जेईईसीयूपी 2022 प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र jeecup.admissions.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Note: यह भी बता दे की जेईईसीयूपी 2022 की काउंसलिंग, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन से शुरू होगी.

Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh (JEECUP)
JEECUP Counselling 2022: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, details

www.SarkariNotice.Info

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • जेईईसीयूपी काउंसलिंग शुरू: 7 सितंबर 2022 से शुरू हो रही है

जेईईसीयूपी 2022 सीट आरक्षण

राज्य के नियमों के अनुसार जेईईसीयूपी 2022 में आरक्षण सीटे:

उम्मीदवारों की श्रेणीआरक्षित सीटें
महिला के लिए20%
ईडब्ल्यूएस10%
अनुसूचित जाति21%
अन्य पिछड़ा वर्ग27%
अनुसूचित जनजाति2%
लोक निर्माण विभाग5%
स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्ति के लिए2%
सैन्य कार्मिक के व्यक्ति के लिए5%

JEECUP Counselling 2022 को पूरा करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

सभी छात्रों को जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 की आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स को जानना भी जरूरी है. एग्जाम अथॉरिटी द्वारा भेजी गई डिटेल्स के अनुसार, छात्रों को जेईईसीयूपी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करने होंगे. ऐसे में काउंसलिंग और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है.

  1. 1. JEECUP Admit Card
    2. JEECUP Rank Card
    3. JEECUP Counseling Allotment Letter
    4. Qualifying Marksheet and Certificate
    5. Character Certificate
    6. Migration Certificate
    7. Reservation Certificate
    8. Two Photo
    9. Domicile Certificate

 

JEECUP Counselling 2022: सभी छात्रों को इस प्रकार मिलेगा एडमिशन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की तरफ से जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 की प्रक्रिया का सभी विवरण जारी किया गया है. साथ ही इसमें शामिल चरणों को सूचीबद्ध तरीके से बताया भी गया है. जेईईसीयूपी 2022 की काउंसलिंग प्रक्रिया औपचारिक रूप से ऑनलाइन से शुरू होगी, जिससे छात्रों को काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय, छात्रों को जेईईसीयूपी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए न्यूनतम आवश्यक शुल्क (251/- for all admission) का भुगतान भी करना होगा. इसके बाद जेईईसीयूपी 2022 च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया भी होगी, जिसके दौरान छात्र कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए अपनी पसंद को अंतिम रूप से जमा कर सकेंगे.

 

Some Usefull Impotaint Links
⇒अप्लाई ऑनलाइन Click Hare
Telegram Group Click Hare
Official WebsiteClick Hare

 

  || जेईईसीयूपी 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया ||

से सम्बंधित दी गयी जानकारी आपको कैसे लगी? नीचे कमेंट कर हमे जरूर बताये। इस जानकारी से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर तथा हमसे संपर्क (Team@SarkariNotice.info) कर हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment